Krishna Janmashtami: कृष्ण जन्माष्टमी की तारीख को लेकर इस साल भी दो मत हैं। ज्यादातर पंचांगों में 11 और 12 अगस्त को जन्माष्टमी है, लेकिन ऋषिकेश और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 13 अगस्त को भी जन्माष्टमी मनाने की तैयारी है।
वैष्णव मत के मुताबिक 12 अगस्त को जन्माष्टमी मनाना श्रेष्ठ है, इसलिए मथुरा (उत्तर प्रदेश) और द्वारिका (गुजरात) दोनों जगहों पर 12 अगस्त को ही जन्मोत्सव मनेगा। जगन्नाथपुरी में 11 अगस्त की रात को कृष्ण जन्म होगा। वहीं, काशी और उज्जैन जैसे शैव शहरों में भी 11 को ही जन्माष्टमी मनाई जाएगी।
वृंदावन का रास रचाये, आ गया नन्द लाल कृष्ण कन्हैया...
आप सभी को जन्माष्टमी के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकानाएं
श्री कृष्णा की कृरा आर पर और आपके परिवार पर हमेशा बनी रहे...राधे-राधे
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है…करते हो तुम कन्हैया...मेरा नाम हो रहा है
नन्द के घर आनंद भयो, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की! शुभ जन्माष्टमी
Krishna Janmashtami पर इन मैसेजेस से दें कान्हा जी के जन्मदिन की बधाई
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा, एक मात स्वामी सखा हमारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा...जय श्री कृष्ण
कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे, चरणों में बैठा के तार दे…जय श्री कृष्ण
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास, माखन का स्वाद और गोपियों का रास, सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन खास
राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी, आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी... राधे-राधे
कान्हा!! ओ! कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार…ओ!! कान्हा! …मोहे चाकर समझ निहार...कान्हा आन पड़ी मैं तेरे द्वार...
राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास, माखन का स्वाद, गोपियों का रास, इन्हीं से मिलकर बनता है जन्माष्टमी का दिन ख़ास
अच्युयत्म केशवं कृष्ण दामोदरं राम नारायणं जानकी वल्लभं…HAPPY JANMASHTMI...